मेरी बात

मैनपुरी के एक छोटे से गांव से आकर आगरा महानगर में एक कदम रखा। एक अनजान युवक के सामने महानगर में अपना ठौर-ठिकाना बनाने की चुनौती थी। दैनिक जागरण जैसे विश्व प्रसिद्ध समाचार पत्र समूह ने सेवा करने का सुअवसर प्रदान किया। दैनिक जागरण समाचार पत्र समूह 31 वर्ष की सेवा के बाद 9 जुलाई 2025 को सेवानिवृत्त होने तक के पत्रकारिता के सफर के दौरान कई पड़ाव पार किए, कई पायदान चढ़े। समाज के विभिन्न वर्गों की रिपोर्टिंग की। सामाजिक और मानवीय संवेदनाओं से भरे पहलू मेरी पत्रकारिता के प्रमुख आधार रहे। संप्रति में दैनिक भास्कर समाचार पत्र समूह से जुड़कर पत्रकारिता के नए दौर में प्रवेश रखा है।

जय हिंद

राजेश मिश्रा

-जिला प्रभारी दैनिक भास्कर मथुरा
-पूर्व वरिष्ठ मुख्य उप संपादक दैनिक जागरण आगरा
-पूर्व जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसियेशन, आगरा